
हाफिज सईद के ठिकाने का खुलासा।
भारत से जारी तनाव के बीत पाकिस्तान की सरकार, सेना और उसके पाले गए आतंकियों में भी खौफ का माहौल है। अब इस बात का खुलासा हो गया है कि पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को कहां छिपाकर रखा है। पाकिस्तान आर्मी ने भारत के हमले के डर से हाफिज को लाहौर में सिविलियन इलाके में छिपाकर रखा है। उसे लाहौर के मोहल्ला जोहर में छिपाया गया है जहां पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के पूर्व कमांडो उसकी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात है।
हाफिज को लाहौर में सुरक्षित पनाह दी गई
आतंकी हाफिज सईद कहने को अभी जेल की सजा काट रहा है। जेल के नाम पर उसे लाहौर में ऐसे घर में सुरक्षित पनाह दी गई है जिसके चारों तरफ मस्जिद, मदरसे और आम लोगों के घर हैं। हाफिज के मकान के एक किलोमीटर के दायरे में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।