दिल्ली: सुल्तानपुरी में भी सीलमपुर जैसा हत्याकांड, 21 साल के सूरज को चाकुओं से गोद डाला, मौत


Suraj Murder
Image Source : INDIA TV
मृतक सूरज (बाएं) हत्या वाली जगह (दाएं)

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार को चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हथियारबंद बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण ये हत्या की गई है। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है। युवक की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2-3 साल से झगड़ा कर रहा था। चांद का झगड़ा था। चांद यूट्यूबर था, उसके साथ में ये लोग आए थे। हॉस्पिटल के पास आए और कार आगे लगाकर सूरज को रोका फिर चाकू मारकर चले गए। आरोपी 2-3 बाइक पर आए थे। इमरजेंसी वार्ड में उसे देखने नहीं दिया। पुलिस ने मदद नहीं की।

महिला शौचालय के बाहर घूमने पर रोका तो दो नाबालिगों ने चाकू से किया हमला

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के बाहर खड़े होने से मना करने पर दो नाबालिगों ने दो पुरुषों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 अप्रैल की रात करीब आठ बजे उस समय हुई, जब पीड़ित बीपत और नरेश ने इलाके में महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के प्रवेश द्वार पर खड़े आरोपियों को टोका था। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपत्ति से गुस्साए दोनों नाबालिगों ने पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे ‘बीपत के सिर और कंधे पर गहरे घाव हो गए और नरेश के पेट में गंभीर चोट आई’। अधिकारी ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हमले के बाद गुलाबी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने मादक पदार्थों का आदी होने की बात कबूल की। अधिकारी ने बताया कि ​घटना वाले दिन आरोपी शौचालय के पास झपटमारी की फिराक में थे।

सीलमपुरी में हुई थी युवक की हत्या

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पिछले महीने 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद हमला करने वाले दोनों आरोपियों को भी पकड़ा गया। ये दोनों आरोपी नकाब पहनकर आए थे और चाकू मारकर कुणाल की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार कुणाल ने कुछ समय पहले साहिल नाम के आरोपी पर हमला किया था। इसी का बदला लेने के लिए साहिल ने कुणाल की हत्या की।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *