
छोटा भीम ने रेलवे के साथ मिलाया हाथ
रेलवे की सुरक्षा को लेकर अक्सर लोग थोड़ा ठीले नजर आते हैं, रेलवे के नियम के कायदे पोस्टरों पर पढ़ने के बाद वे भूल जाते हैं और फिर पुरानी गलती ही बार बार दोहराते रहते हैं। ऐसे में रेलवे अब लोगों को सुरक्षा को लेकर कुछ नया करने के फिराक में हैं। पश्चिम रेलवे ने लोगों को आसान भाषा और क्रिएटिव तरीके से रेलवे की सेफ्टी सिखाने की अब ठानी है, इसके खातिर रेलवे ‘छोटा भीम’ का सहारा लेने जा रहा है। बता दें कि छोटा भीम कई सालों से बच्चों के बीच मशहूर एनीमेटेड कैरेक्टर है, जो बच्चों को खूब प्यारा है। ऐसे में रेलवे इससे बच्चों को सुरक्षा के नियम भी बतलाना चाहती है।
रेलवे ने छोटा भीम के साथ किया कोलैबोरेशन
पश्चिम रेलवे जनता के दिलों तक पहुँचने के लिए अपरंपरागत तरीका अपनाने जा रही है। इसके खातिर छोटा भीम के क्रिएटर और वेस्टर्न रेलवे ने कोलैबोरेशन किया, जिससे बच्चों और नागरिकों को शिक्षित किया जाएगा। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक और छोटा भीम के क्रियेटर राजीव चिलाकलापुडी ने एक-दूसरे के साथ लेटर ऑफ कोलेबरेशन शेयर किया।
कितने साल की हुई है डील?
रेलवे ने बताया कि छोटा भीम और उसके परिवार के कैरेक्टर का इस्तेमाल प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर, साथ ही स्कूल कार्यक्रमों सहित विभिन्न मीडिया फॉर्मेट में एक साल की अवधि के लिए किया जाएगा। इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य रेलवे परिसर में रेलवे सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार पर आवश्यक संदेशों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए छोटा भीम फ्रैंचाइज़ की व्यापक अपील का लाभ उठाना है।
देश में छोटा भीम की लोकप्रियता का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है ऐसे में रेलवे का मानना है कि इससे बच्चों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता है। छोटा भीम और उसके अन्य परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों और आम जनता को शिक्षित किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:
नशे में धुत बाप ने की बेटे की निर्मम हत्या, सिलबट्टे से कूंच डाला सिर; सामने आई ये वजह
