
टोनर की रेसिपी
गर्मियों के मौसम में अक्सर त्वचा का निखार खो जाता है। अगर आप भी डल और बेजान त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना लेना चाहिए। आपको बता दें कि घर पर बने इस नेचुरल टोनर में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। आइए इस केमिकल फ्री टोनर को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
कैसे बनाएं टोनर?
घर पर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको खीरे को अच्छी तरह से पीसकर उसका रस निकाल लेना है। एक कटोरी में खीरे का रस और चावल का रस निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में गुलाब का रस और थोड़ा सा ग्लिसरीन एड कर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। ध्यान रहे कि आपको ये टोनर कांच की कटोरी में बनाना है। आप इस टोनर को किसी भी स्प्रे वाली बॉटल में स्टोर करके रख सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
इस टोनर को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना भी बेहद आसान है। सबसे पहले फेस वॉश कर अपनी त्वचा को क्लीन कर लीजिए। अब आप साफ त्वचा पर इस टोनर को स्प्रे कर अप्लाई कर लीजिए। आप इस टोनर को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको इस टोनर को अपने पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
इस टोनर को रेगुलरली यूज करने से आप अपनी त्वचा के निखार को नेचुरली सुधार सकते हैं। गर्मियों में इस टोनर का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए इस टोनर को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है। सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए भी आप इस टोनर को यूज कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।