पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर निहत्थे लोगों को क्यों मारा? आरिफ मोहम्मद खान ने बताई ये वजह


Aap ki adalat, arif mohammad khan
Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में आरिफ मोहम्मद खान

Aap ki Adalat: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहलगाम आतंकी हमले की घटना की निंदा की। उन्होंने आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर निहत्थे लोगों की हत्या के बारे में कहा कि इसके पीछे उद्देश्य भारत में आंतरिक कलह फैलाना था। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की राज्य नीति का हिस्सा रहा है। हजार जख्म लगाने का प्रभावी तरीका ये है कि भारत में किसी तरह आतंरिक कलह हो, ताकि भारत अंदर से कमजोर हो।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान सेना का हाथ है और उसने अपनी इमेज सुधारने के लिए ये हमला करवाया है। पाकिस्तान की जनता में आर्मी के प्रति विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को बने 25 साल भी नहीं हुआ था कि उसने अपना आधा मुल्क खो दिया। इतना ही नहीं 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को हम पकड़ के लाए जिन्हें शिमला समझौते के बाद छोड़ा गया। 

आरिफ मोहम्मद खान ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने एक मीटिंग में कहा कि हमने भारत के साथ परंपरागत लड़ाई लड़ी लेकिन उसमें नाकाम रहे हैं। अब हमें हिंदुस्तान के ऊपर हजार जगह से जख्मी करना है ताकि हिंदुस्तान कमजोर हो। पाकिस्तान उसी राह पर चल रहा है।

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के टुकड़े- टुकड़े हो जाएंगे। आरिफ मोहम्मद खान ने मौलाना आजाद का जिक्र करते हुए कि उन्होंने कहा था जो चीज नफरत की बुनियाद पर कायम होती है वो ज्यादा दिन नहीं टिकती। जिस दिन नफरत खत्म हो जाएगी उस दिन वह मुल्क ही खत्म हो जाएगा। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *