‘रेड 2’ के कलेक्शन में दूसरे दिन आई 38% गिरावट, ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ का बॉक्स ऑफिस पर रहा बुरा हाल


Box Office Collection
Image Source : INSTAGRAM
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन की 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का दूसरा पार्ट 1 मई को सिनेमाहॉल में रिलीज हो चुका है। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म और साउथ की दो धांसू मूवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है, लेकिन दूसरे दिन बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की ‘रेड 2’ की कमाई में 38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं नानी और सुर्या की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। तो चलिए जानते हैं कि इन फिल्मों ने आज अभी तक कितनी कमाई कर ली है। ‘रेड 2’, ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’ के अलावा, संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और हॉलीवुड की ‘थंडरबोल्ट्स’ भी 1 मई को रिलीज हुई है।

रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

राज कुमार गुप्ता की 2018 की फिल्म ‘रेड’ की सीक्वल में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। सैक्निल्क की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, फिल्म के दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने अब भारत में दो दिनों में 31 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। ‘रेड 2’ ने पहले दिन 19. 25 करोड़ और अजय देवगन की फिल्म ने दूसरे दिन 11. 15 करोड़ कमाए हैं।

हिट 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

साउथ स्टार नानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। सैक्निल्क के अनुसार, ‘हिट 3’ ने दूसरे दिन सिर्फ 10 करोड़ कमाए है। ऐसे में इसने दो दिनों में 31 करोड़ रुपये कमा लिए।

रेट्रो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

साउथ एक्टर सुर्या की ‘रेट्रो’ ने ओपनिंग डे पर बढ़िया शुरुआत करते हुए 19. 25 करोड़ कमाए थे। वहीं दूसरे दिन ‘रेट्रो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने डे 2 7. 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *