बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 40 बांग्लादेशी भी पकड़े गए


बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार।

नई दिल्ली: देश भर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में एंट्री करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 40 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस इस शख्स से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं इसी क्रम में अजमेर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 6 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। 

40 से ज्यादा बांग्लादेशी पकड़े गए

दरअसल, साउथ ईस्ट जिले की पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। इस मास्टरमाइंड के साथ पुलिस ने 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा है। ये मास्टरमाइंड करीब 10 साल से ज्यादा समय से बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री कराने के काम को अंजाम दे रहा था। ये पैसा लेकर बांग्लादेश से लोगों को भारत में लाकर बसाता था। फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसने अब तक कितने बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री करवाई है।

अजमेर में 6 बांग्लादेशी धराए

इसके अलावा अजमेर पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। अजमेर में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि आए दिन पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 2151 दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी अजमेर में अवैध रूप से रह रहे थे। अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया, ‘‘अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सभी थानों में विशेष टीम गठित की गई है। पूरे जिले के होटल, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, ईंट भट्टों, कारखानों, कच्ची बस्तियों, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सघन जांच की गई। इस दौरान दरगाह इलाके में चार बांग्लादेशी नागरिकों और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया।’’ (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें- 

जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से अचानक उठने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप

बड़ी खबर! संभल के CO अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, जानें अब कहां हुई पोस्टिंग; कौन लेगा उनकी जगह

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *