राजस्थान: कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की सुसाइड, आज देशभर में इस एग्जाम का आयोजन


Student Suicide
Image Source : ANI/REPRESENTATIVE PIC
छात्रा ने की सुसाइड

कोटा: राजस्थान के कोटा में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने NEET परीक्षा से एक रात पहले फांसी लगा ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है। ये जानकारी एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने दी है। बता दें कि आज यानी 4 मई को देशभर में NEET (UG) 2025 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

कोटा में लगातार सामने आ रहे सुसाइड के मामले

राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालही में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने भी सुसाइड की थी और उसका शव अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तमीम इकबाल 11वीं कक्षा का छात्र था और करीब 20 दिन पहले ही कोटा आया था। उसने यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था। 

पुलिस के अनुसार, छात्र बिहार के कटिहार का रहने वाला था और कक्षा 11वीं का स्टूडेंट था। पुलिस ने बताया कि छात्र द्वारा खुदकुशी करने की पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि यह इस साल देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में छात्र द्वारा आत्महत्या का 13वां मामला था। शनिवार को छात्रा द्वारा सुसाइड करने का मामला जोड़ें तो ये संख्या 14 तक पहुंच जाती है। 

NEET (UG) एग्जाम क्यों आयोजित होता है?

NEET (UG) एग्जाम भारत में मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में दाखिले के लिए दिया जाता है। यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है और MBBS, BDS, आयुष (Ayurveda, Yoga, Unani, Siddha, Homoeopathy) और अन्य संबंधित कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। यह 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *