सच्ची घटना पर बनी 4 एपिसोड वाली सीरीज, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कचोट उठेगा दिल, IMDb से मिली बंपर रेटिंग


Netflix
Image Source : INSTAGRAM
सीरीज को आईएमडीबी पर मिली है 8.5 रेटिंग

एंटरटेनमेंट के लिए अब ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं। घर बैठे, ट्रैवल करते हुए और यहां तक कि छोटे-मोटे काम करते हुए भी लोग ओटीटी पर अपनी पसंदीदा जॉनर की फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठाते रहते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कॉमेडी से लेकर सस्पेंस-थ्रिलर तक तमाम तरह का कंटेंट उपलब्ध है। सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में और सीरीज भी ओटीटी पर उपलब्ध हैं। सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में और सीरीज हमेशा से दर्शकों को लुभाती रही हैं। इस बीच हम आपको सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो देश की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक के दर्द को बयां करती है, वह भी मात्र 4 एपिसोड में।

देश की सबसे बड़ी त्रासदी की कहानी

हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह एक दर्दनाक त्रासदी की कहानी को दिखाती है और कैसे एक घटना ने पूरे शहर को बर्बाद कर दिया, इसकी कहानी इस सीरीज में बखूबी दिखाई गई है। हम यहां जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो है ‘द रेलवे मैन’। इस सीरीज में 2 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुई गैस त्रासदी की खौफनाक कहानी को दिखाया गया है। भोपाल गैस त्रासदी को देश की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जाती है। इस हादसे में हजारों जानें चली गईं। आज भी भोपाल इस त्रासदी से पूरी तरह नहीं उबर पाया है।

भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है सीरीज

इस सीरीज में आर माधवन, केके मेनन, जूही चावला, बाबिल खान, सनी हिन्दुजा, दिब्येंदु भट्टाचार्य और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए। ‘द रेलवे मैन’ में दर्शाया गया है कि किस तरह से भोपाल में हुए इस गैस कांड ने हजारों जानें ले लीं और कईयों को जिंदगी भर के लिए अपंग कर दिया और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दीं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे चार अलग-अलग व्यक्ति इस गैस कांड के दौरान मसीहा बनकर सामने आए और लोगों की जानें बचाईं।

Netflix

Image Source : INSTAGRAM

द रेलवे मैन

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं द रेलवे मैन

कमाल की कहानी, कलाकारों के अभिनय और सधा हुआ निर्देशन इस सीरीज को मस्ट वॉच बनाता है। इसे आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है। द रेलवे मैन को आईएमडीबी पर 10 में से 8.5 रेटिंग मिली है। अगर आप ये सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं और अपने घरवालों और दोस्तों के साथ बैठकर इसे देख सकते हैं। ये सीरीज बाबिल खान के करियर के लिए भी बड़ा ब्रेकथ्रू मानी जाती है। उन्होंने सीरीज में अपने भोपाली एक्सेंट से हर किसी को हैरान कर दिया और खूब तारीफें बटोरीं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *