Fact Check: इटली की पीएम Giorgia Meloni का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल, जानें क्या है सच


फैक्ट चेक
Image Source : SOCIAL MEDIA
फैक्ट चेक

Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर इटली की पीएम Giorgia Meloni का एक वीडियो वायरल हो रहा है, पोस्ट में यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इसमें पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। लेकिन जब हमने इस दावे की जांच की तो सच कुछ और ही निकली। 

वायरल पोस्ट

Image Source : SOCIAL MEDIA

वायरल पोस्ट

क्या हो रहा वायरल?

दअरसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आग की तरह फैल रहा है। पोस्ट में टली की पीएम Giorgia Meloni का एक वीडियो है, जिसमें उन्हें काफी जोश से भाषण देते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स ने वीडियो पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं। यूजर्स द्वारा पोस्ट में दावा किया गया है कि वीडियो में इटली की पीएम Giorgia Meloni ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”ब्रेकिंग: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए दावा किया कि कल तक वह नक्शे से मिट जाएगा।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत का समर्थन किया और पाकिस्तान को धमकाया, शहबाज शरीफ को उन्हीं की दवा का स्वाद चखाया, संयम, स्पष्टता और बिना किसी बकवास के कूटनीति के साथ।” पोस्ट को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। 

फैक्ट चेक

Image Source : SCREENSHOT

फैक्ट चेक

कैसे पता लगी सच्चाई?

चूंकि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच की। जब हमने इसकी जांच के लिए रिवर्स कीफ्रेम सर्च किया तो हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो था। इससे इतना तो साफ हो गया कि ये वीडियो कश्मीर में आतंकी हमले के बाद का नहीं है बल्कि पहले का है। आगे और जांच करने पर हमें एक यूट्यूब के चैनल (Vista Agenzia Televisiva Nazionale) पर एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल हो रहे हिस्से को भी देखा जा जा सकता है। ये वीडियो 14 अप्रैल 2019 को इस यूट्यूब से पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के डिस्क्रिप्शन(इतालवा भाषा में) में दी गई जानकारी के मदद से पता चला कि यूरोपीय संघ के चुनाव के दौरान मेलोनी ने ये भाषण दिया था। 

.यहां देखें पूरा वीडियो

इससे ये साफ होता है कि इटली की पीएम Giorgia Meloni का पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं से सावधान रहें और कैसी बी भ्रामक पोस्ट के झांसे में न आएं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *