यूपी: 7 जिलों के SP समेत 14 IPS अधिकारियों का तबादला, वाराणसी जोन के IG मोहित गुप्ता बने गृह सचिव


14 IPS transferred
Image Source : REPRESENTATIVE PIC
यूपी में IPS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ:  यूपी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। देर रात 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को गृह सचिव, लखनऊ बनाया गया है। वहीं राज करण नैयर को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यूपी सरकार की तरफ से ये जानकारी आई है।

यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम योगी ने ये निर्देश दिए

इसके अलावा यूपी सीएमओ की तरफ से ये जानकारी भी सामने आई है कि यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह का नुकसान होने पर तत्काल अनुग्रह राशि वितरित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *