हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शहीद अग्निवीरों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मुआवजा


अग्निवीरों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान।
Image Source : PTI
अग्निवीरों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान।

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नेतृत्व वाली सरकार ने भारत की सुरक्षा में लगे हुए अग्निवीरों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। हरियाणा सरकार अब शहीद अग्निवीरों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में सोमवार को हुई बैठक में ये फैसला किया गया और इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 

1 करोड़ रुपये का मुआवजे का फैसला

हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य सरकार अब तक रक्षा और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देती थी। हालांकि, अब से (शहीद) अग्निवीर के परिवार को भी यही लाभ यानी कि 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। शहीदों के परिजनों के लिए ये एक राहत भरा फैसला माना जा रहा है।

अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ा

हरियाणा की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक और बड़ी ऐलान किया है। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में फैसला किया गया है कि हरियाणा पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।

विनय नरवाल के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी

हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। मंत्रिमंडल ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के एक पात्र सदस्य को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देने को मंजूरी दी है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- हरियाणा मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, अब इन गांवों में नहीं खुलेगी शराब की दुकान

ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *