Gold Price: सोने के भाव में ₹2400 की ताबड़तोड़ तेजी, चेक करें आज की ताजा कीमतें


Gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today on 2 april 2025, Silver Price Today on 2 april 2

Photo:PIXABAY आज इतनी तेजी से क्यों बढ़ा सोने का भाव

ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी की वजह से मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 2400 रुपये की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बताते चलें कि आज सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके साथ ही, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद भाव 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

आज इतनी तेजी से क्यों बढ़ा सोने का भाव

एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। प्रस्तावित उपायों में ड्रग इंपोर्ट पर टैरिफ और अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही गई है। इसने नए सिरे से व्यापार तनाव और ग्लोबल ग्रोथ पर उनके संभावित प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।’’ 

चांदी की कीमत में भी जोरदार उछाल

सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी की कीमतें भी आज 1800 रुपये की तेजी के साथ 98,500 रुपये प्रति किलो हो गईं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार प्रतिभागियों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली मीटिंग के नतीजों और फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के स्टेटमेंट पर रहेगा। ग्लोबल लेवल पर, हाजिर सोना 45.65 डॉलर यानी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 3,379.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

भारत-पाकिस्तान तनाव भी बड़ा कारण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने ने मंगलवार को 3350 डॉलर के स्तर को दोबारा हासिल कर लिया। रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव से उत्पन्न भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच लगातार दूसरे दिन सुरक्षित निवेश प्रवाह ने बहुमूल्य धातुओं को समर्थन दिया, जिससे बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई। इसके अलावा, डॉलर में कमजोरी से भी कीमती धातुओं को लाभ होता है और इसका तेजी में योगदान होता है।’’ विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 1.64 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *