Mock Drill: यूपी के 19 जिलों में किस-किस समय पर किस जिले में बजेगा युद्ध का सायरन, जानें पूरी डिटेल्स


war sirens in up
Image Source : FILE PHOTO
यूपी में किस जिले में कब बजेगा सायरन

Mock drill In UP: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं। इसे लेकर देश के कई राज्यों में कल यानी सात मई को युद्ध की संभावना को देखते हुए नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल किया जाएगा। ऐसे में विभिन्न राज्यों में कब कब मॉक ड्रिल होगा, इसकी सूची जारी कर दी गई है। वहीं, यूपी के 19 जिलों में किस-किस समय पर किस जिले में बजेगा सायरन, ये जान लीजिए।

केटेगेरी (A)


नरोरा (बुलंदशहर) – 4 PM

केटेगेरी (B)

कानपुर- 9:30 AM /4 PM 

आगरा- 8 PM

प्रयागराज- 6:30 PM

गाजियाबाद- 10 AM/ 8 PM

झांसी- 4 PM

लखनऊ- 7 PM

मथुरा- 7 PM 

मेरठ- 4 PM 

सहारनपुर- 4 PM 

बक्शी का तालाब- गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी।

चंदौली- 7 PM 

सरसावा- 4 PM

बरेली-  8 PM 

गोरखपुर- 6:30 PM

मुरादाबाद- 12 pm 

वाराणसी- समय निर्धारित नहीं हुआ है 

केटेगेरी (C)

बागपत-  7 PM

मुजफ्फरनगर- समय निर्धारित नहीं हुआ

प्रयागराज जिले में कल दस स्कूलों में कराई जाएगी मॉकड्रिल

प्रयागराज जिले में शाम सात बजे ब्लैक आउट कर माकड्रिल कराई जाएगी। मॉकड्रिल को लेकर मंगलवार शाम पुलिस लाइन सभागार में पुलिस,प्रशासन, सेना और विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक हुई।बैठक में सिविल डिफेंस जैसे दूसरे संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि मॉक ड्रिल के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पुलिस लाइन में एक संक्षिप्त मॉकड्रिल भी कराई गई। आपदा की स्थिति में कैसे लोगों का रेस्क्यू किया जाए इसका भी प्रदर्शन किया गया।

इटावा जिले में 07 मई 2025 को रात्रि 08.00 से 08.10 बजे तक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए आज शाम एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा, जिसमें शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *