UP: 8वीं की छात्रा और टीचर का होटल के कमरे में मिला शव, जहर खाकर दी जान


होटल के कमरे में मिला शव।
Image Source : INDIA TV
होटल के कमरे में मिला शव।

अलीगढ़: जिले के रोरावर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक होटल में नाबालिग छात्रा और उसके टीचर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना खेरेश्वर चौराहे के पास होटल रॉयल रेस्पाइट में हुई, जहां दोनों का शव होटल के कमरे में पाया गया। मृतक युवक चंद्रकांत, बन्नादेवी का निवासी था और मेलरोज बाईपास, संत नगर स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक था, जबकि मृतका उसी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। दोनों सुबह 8:40 बजे होटल पहुंचे थे और खुद को एक-दूसरे का दोस्त बताते हुए कमरा लिया था। 

लड़की ने इस्तेमाल की फर्जी आईडी

होटल संचालक के अनुसार, उन्होंने कहा था कि वे कुछ घंटे बात करके चले जाएंगे। शाम 5 बजे तक जब दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले, तो संचालक को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने और आवाजें लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद दूसरी चाभी से दरवाजा खोला गया। अंदर शिक्षक का शव जमीन पर और छात्रा का शव बेड पर पड़ा था। होटल में दोनों की आईडी जमा कराई गई थी, लेकिन जांच में पता चला कि छात्रा ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। वहीं, शिक्षक की आईडी असली पाई गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रेम-प्रसंग के चलते हुआ विवाद

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात दोनों के परिवारों को भी पता थी। छात्रा के परिवार ने इसकी जानकारी मिलने के बाद कोचिंग बंद करवा दी थी, लेकिन दोनों स्कूल में मिलते रहते थे। परिवारों के विरोध के चलते दोनों तनाव में थे और एक साथ जीने-मरने की कसम खा चुके थे। इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए और बार-बार यही कह रहे थे कि उन्होंने बच्चों को बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं माने। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। (इनपुट- प्रदीप)

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान: महिला पर्यटक ने 70 साल के बुजुर्ग के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सिंहाचलम मंदिर की दीवार गिरने से 7 लोगों की हुई थी मौत, मामले में 7 अधिकारी निलंबित





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *