ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 2’ के सेट पर जूनियर आर्टिस्ट का निधन, डूबने से चली गई जान


Kantara 2 Junior Artist Dies
Image Source : INSTAGRAM
‘कांतारा 2’ के जूनियर आर्टिस्ट का निधन

ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा 2’ के सेट पर मंगलवार, 7 मई को दोपहर एक बेहद ही दुखद घटना घटी। कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई। इंडिया टुडे के अनुसार, केरल के रहने वाले एमएफ कपिल लंच ब्रेक के बाद नदी में तैरने गए थे और वह तेज बहाव में बह गए। स्थानीय अधिकारियों और फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया। हालांकि, कपिल का शव मंगलवार शाम को नदी से बरामद किया गया। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और फिलहाल जांच चल रही है।

कांतारा 2 जूनियर आर्टिस्ट की मौत

यह पहली बार नहीं है जब ‘कांतारा 2’ के सेट पर कोई दुर्घटना हुई है। इससे पहले, कोल्लूर में जूनियर कलाकारों को लेकर जा रही एक बस पलट गई थी। हालांकि, कथित तौर पर कोई घायल नहीं हुआ। यहां तक ​​कि खतरनाक आंधी तूफान, हवा और बारिश के कारण फिल्म का एक बड़ा सेट भी नष्ट हो गया था, जिसे मेकर्स का बहुत नुकसान हुआ। अब ‘कांतारा 2’ जूनियर आर्टिस्ट की मौत के बाद से फिर से हलचल मच गई है। ऐसी खबरें थीं कि शायद प्रोडक्शन में देरी की वजह से ‘कांतारा 2’ की रिलीज को टाला जा सकता है। हालांकि, पिछले महीने निर्माताओं ने स्पष्ट किया था कि फिल्म में देरी नहीं होगी और यह 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी।

कांतारा 2 धमाका करने को तैयार

कांतारा, एक कन्नड़ फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी। हालांकि, इसे अपनी मूल भाषा में शानदार प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बाद में निर्माताओं ने इसे हिंदी सहित कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया। बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने 309 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म के हिंदी डब वर्शन ने 84 करोड़ रुपए कमाए थे। अब, सभी को ‘कांतारा 2’ की रिलीज का इंतजार है जो असल में पहले भाग का प्रीक्वल है और इसीलिए निर्माताओं ने इसका नाम कांतारा चैप्टर 1 रखा है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी, जयराम, किशोर और जयसूर्या जैसे कलाकार हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *