
ऑपरेशन सिंदूर पर साउथ सुपरस्टार्स के रिएक्शन
भारत ने 15 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आखिरकार ले लिया है। बीती रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइलें दागीं और इन ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसे लेकर अब फिल्मी सितारों के रिएक्शन आने भी शुरू हो चुके हैं। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर तक, तमाम सितारे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं। अब इस ऑपरेशन पर साउथ सिनेमा के भी कई कलाकारों के रिएक्शन आ रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर साउथ सुपरस्टार्स की प्रतिक्रिया
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर ‘पुष्पाराज’ अल्लू अर्जुन तक ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की सराहना की। अभिनेता ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का जिक्र किया और इस देश की एकता के बारे में बात की। वहीं अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी जैसे सितारों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
रजनीकांत क्या बोले
साउथ सुपरस्टार और फैंस के बीच थलाइवा नाम से मशहूर रजनीकांत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘लड़ाकू विमानों की लड़ाई शुरू हो गई है… जब तक मिशन पूरा न हो जाए, तब तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है। @PMOIndia @HMOIndia #ऑपरेशन सिंदूर जय हिंद।”
अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी ने भी लगाए जय हिंद के नारे
पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया और लिखा- ‘न्याय मिले। जय हिंद #ऑपरेशनसिंदूर।’ वहीं चिरंजीवी ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘जय हिंद।’ रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी सहित अन्य और भी कई साउथ सुपरस्टार्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड स्टार्स में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, परेश रावल और निमृत कौर ने इंडियन आर्मी के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। आतंकियों ने खुलेआम गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की उनका धर्म जानने के बाद जान ले ली। आतंकियों की इस कायराना हरकत के जवाब में भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने आज सुबह 1:44 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया।