पाकिस्तानी गोलीबारी में हरियाणा का लाल शहीद, पुंछ में तैनात थे लांस नायक दिनेश कुमार


Lance Naik Dinesh Kumar
Image Source : FILE PHOTO
लांस नायक दिनेश कुमार

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा के पलवल के मोहम्मदपुर गांव के 32 वर्षीय जवान दिनेश शर्मा की ड्यूटी नियंत्रण रेखा पर थी। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की और मोर्टार गोले दागे। इस गोलीबारी में लांसनायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

CM नायब सैनी ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन

कांग्रेस सांसद ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि हरियाणा की धरती के वीर सपूत, भारतीय सेना के सैनिक दिनेश कुमार शर्मा ने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी तैनाती जम्मू के बारामुला में थी। उनकी वीरगति को मेरा सलाम व भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दे रही है। पाकिस्तान को भी सीमा पार काफी नुकसान हुआ है।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *