
गौरव चोपड़ा
‘उतरन’ और ‘साड्डा हक’ जैसे टेलीविजन शो में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर गौरव चोपड़ा लंबे वक्त से पर्दे से गायब हैं, लेकिन अब वे एक बार फिर से कमबैक करने के लिए तैयार हैं। वे हाल ही में वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में नजर आए थे और अब गौरव चोपड़ा पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। टीवी एक्टर सोनी सब चैनल के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में एक वकील के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। इसमें वह वकील राजवीर शास्त्री के किरदार में नजर आने वाले हैं।
टीवी पर वापसी को तैयार गौरव चोपड़ा
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में अपनी शानदार अदालती दलीलों के लिए मशहूर राजवीर का करियर एक केस में फंसकर बर्बाद हो जाता है, जिसका असर उसकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी और बेटी के साथ भी उसका रिश्ता खराब हो जाता है। हालांकि, जब पुष्पा उसकी जिंदगी में आती है तो सब कुछ बदलने लगता है और उसकी वजह से उसका नजरिया भी पूरी तरह से बदल जाएगा।
गौरव चोपड़ा कौन हैं?
गौरव चोपड़ा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्हें ‘उतरन’ में रघुवेंद्र प्रताप राठौर और ‘साड्डा हक’ में प्रोफेसर अभय सिंह राणावत के रूप में अभिनय करने के लिए जाना जाता है। वह बिग बॉस 10 में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए हैं। उन्होंने अमेरिकी फिल्म ‘ब्लड डायमंड’ में भी काम किया है और अंतरराष्ट्रीय डांस रियलिटी शो ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ के जॉर्जियाई संस्करण में भी दिखाई दिए हैं। उन्हें आखिरी बार एएलटी बालाजी की वेब सीरीज ‘फोरप्ले’ और ‘वियू की लव लस्ट एंड कन्फ्यूजन’ में देखा गया था। गौरव ने 19 फरवरी 2018 को एक निजी समारोह में हितिशा चेरंडा से शादी की। वे 2020 में एक लड़के के माता-पिता बने। एक्टर ने सेंट कोलंबा स्कूल से पढ़ाई की और 2000 में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।