आमिर खान बनेंगे भगवान श्री कृष्ण? ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर कर रहे काम, दिया ये हिंट


Aamir Khan
Image Source : INSTAGRAM
आमिर खान

आमिर खान अक्सर महाभारत के बारे में बात करते रहे हैं, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। कई सालों से आमिर के इस प्रोजेक्ट की चर्चा चल रही है। कई बार इस फिल्म को लेकर खबरें आई और फिर शांत भी हो गईं। समय-समय पर आमिर खान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के चर्चे होते रहते हैं और अब तो आमिर खान ने खुद इस प्रोजेक्ट पर ताजा अपडेट दिया है। आमिर ने बताया कि ये प्रोजेक्ट उनके दिल के बहुत करीब है और इसी के साथ उन्होंने महाकाव्य के उस पात्र के बारे में भी बात की, जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। महाभारत के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने इशारों-इशारों में बड़ा अपडेट दिया है।

महाभारत को लेकर आमिर खान ने कही ये बात

आमिर खान ने हाल ही में महाकाव्य के फिल्मी रूपांतरण के बारे में बात की। एबीपी लाइव द्वारा आयोजित इंडिया@2047 समिट में उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने कहा, “ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं, लेकिन बहुत मुश्किल सपना है वो… देखो, महाभारत तुम्हें कभी निराश नहीं करेगी… लेकिन तुम महाभारत को निराश कर सकते हो। इसीलिए मैं इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है।”

जल्द शुरू करेंगे महाभारत की शुरुआत- आमिर

आमिर खान आगे कहते हैं- ‘उम्मीद करता हूं कि इस साल हम महाभारत की शुरुआत जरूर करेंगे। मुझे श्री कृष्ण का किरदार बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। निजी तौर पर मैं इस कैरेक्टर को बहुत पसंद करता हूं। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बना सकूं, लेकिन सच में ये बहुत मुश्किल है। महाभारत मैं बनाऊं या कोई और, मैं निजी तौर पर ये चाहता हूं कि भारत में इस तरह की फिल्में समय-समय पर बनती रहें, ताकि हम दुनिया को दिखा सकें कि हमारे पास क्या है।’

कई पार्ट में बनेगी महाभारत

महाभारत की कास्ट के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर से बात की और कहा कि वह एक्टर्स को किरदारों के अनुरूप सिलेक्ट करेंगे। उन्होंने कहा- ‘हम देखेंगे कि हमें किस भूमिका के लिए कौन उपयुक्त लगता है, उसके आधार पर किसे कास्ट करना चाहिए।” उन्होंने यह भी साझा किया कि वह स्वयं फिल्म का निर्देशन नहीं कर सकते क्योंकि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और पूरी कहानी बताने के लिए कई फिल्मों की आवश्यकता होगी। “मुझे नहीं लगता कि आप महाभारत को एक फिल्म में बता सकते हैं, इसलिए यह कई सीरीज में होगी। इसे मैं बड़े पैमाने पर देख रहा हूं। यह देखते हुए कि यह एक मल्टी-डायरेक्टर प्रोजेक्ट हो सकता है। यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन हमें कई निर्देशकों की आवश्यकता हो सकती है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *