इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, अचानक ही 21 साल के बल्लेबाज की हुई एंट्री


England Test Squad
Image Source : GETTY
इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड

इंग्लैंड की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से 25 मई तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच के लिए अब इंग्लैंड के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए कई दिनों पहले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब उसमें एक बड़ा बदलाव हुआ है। इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में 21 साल के जेम्स रेव को शामिल किया गया है।

जॉर्डन कॉक्स को काउंटी मैच के दौरान लगी चोट

जेम्स रेव एक बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और काउंटी चैंपियनशिप में उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। कॉक्स के पास पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर डेब्यू करने का मौका था, लेकिन वहां उन्हें अंगूठे में चोट लगी जिस वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब पिछले सप्ताह काउंटी चैंपियनशिप में वह एसेक्स के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए। इस मैच में जब कॉक्स 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब शतक पूरा करने के लिए 1 रन भागे और इसी दौरान उन्हें चोट लगी। शतक पूरा करने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

काउंटी क्रिकेट में जेम्स रेव का प्रदर्शन रहा है शानदार

विकेटकीपर-बल्लेबाज रेव कुछ समय से सेलेक्टर्स की नजरों में थे। वह इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं, जो 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनर अप रही थी। उन्होंने उस वर्ल्ड कप के फाइनल में 95 रनों की पारी खेली थी और टीम के टॉप रन स्कोरर रहे थे। बता दें कि जेम्स रेव काउंटी चैंपियनशिप में सोमरसेट के लिए खेलते हैं। उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 54.21 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 152 का रहा है। हाल ही में उन्होंने 116 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को एसेक्स के खिलाफ जीत दिलाई थी।

जून में भारतीय टीम करेगी इंग्लैंड का दौरा

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने वाला है और साल के अंत में एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 22-25 मई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का अपडेटेड स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स रेव, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग

यह भी पढ़ें

भारत के हमले में तबाह हुआ रावलपिंडी स्टेडियम, PSL का मैच हुआ रद्द

रोहित शर्मा ने तो लिया टेस्ट से रिटायरमेंट, ये खिलाड़ी अभी भी कर रहे वापसी का इंतजार

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *