तनाव के बीच पाकिस्तान की एक और चाल, सांबा में घुसपैठ का प्रयास, BSF ने किया नाकाम


BSF ने की पाकिस्तान की साजिश नाकाम।
Image Source : PTI
BSF ने की पाकिस्तान की साजिश नाकाम।

भारत से बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर दोनों देशों के बीच गोलीबारी का फायदा उठाकर पाकिस्तान, भारत के क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने पाकिस्तान की एक ऐसी ही कोशिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के सांबा से आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश मे था।

घुसपैठ का बड़ा प्रयास नाकाम

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू -कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है। भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी देश की बड़ी चाल नाकाम हो गई है।

BSF ने दी जानकारी

पाकिस्तान की इस हिमाकत को लेकर बीएसएफ ने भी जानकारी साझा की है। बीएसएफ ने शुक्रवार को X पर कहा- ‘‘बीएसएफ ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया।’’

सुबह की जाएगी छानबीन

बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी की चपेट में कोई आतंकवादी आया है या नहीं। BSF ने कहा कि सुबह के समय क्षेत्र की छानबीन करने पर स्थिति  स्पष्ट होगी। घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया। 

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज सुबह भारत सरकार करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, निशिकांत दुबे का बयान

भारत के जवाब से दहला पाकिस्तान, PoK के कई इलाकों में इमरजेंसी घोषित, कोटली में जबरदस्त नुकसान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *