न दीपिका न ऐश्वर्या, बॉलीवुड की इस हसीना के पास है प्राइवेट आइलैंड, विदेश से आई एक्ट्रेस के हुस्न के हैं चर्चे


Jacqueline Fernandez
Image Source : INSTAGRAM
जैकलीन फर्नांडीस।

भारत में सितारों की कमाई करोड़ों में होती है और यही वजह है कि वो शानदार लाइफ जीते हैं। भारत में एक्टर्स सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सेलेब्रिटीज होते हैं। बड़े और मेगा स्टार्स की कमाई लगातार करोड़ों में होती है और इसका जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं हैं। इसके अलावा ये सितारे गैदरिंग, इवेंट्स, सोशल मीडिया और अवॉर्ड्स शोज से भी अच्छी कमाई करते हैं। कई बार इन इवेंट्स से होने वाली कमाई फिल्मों में मिलने वाली सैलरी से भी काफी ज्यादा होती है। यही वजह है कि ये सितारे लग्जरी की गोद में खेलते हैं। फैंसी डिजाइनर कपड़ों से लेकर आलीशान महल जैसे घरों में रहने के सपने को ये पूरा भी करते हैं। पार्टी करना, लग्जरी गाड़ियों में घूमना, ग्रैंड विलाज में रहना और विदेश में छुट्टियां मनाना इनके लिए आम बात हो जाती है। भले ही इसका सपना आम आदमी जीवन भर देखता रहे। 

कौन है वो हसीना

कई बड़े स्टार्स निजी जेट, आलीशान बंगले और आलीशान कारों शोकीन होते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जिनके पास ये सब तो है ही, इसके अलावा वो एक प्राइवेट आइलैंड की भी मालकिन हैं। जी हां, ये एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके नाम पर प्राइवेट आइलैंड है। आम तौर पर ऐसा सोच पाना भी आसान नहीं है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कोई दिग्गज हसीना हैं या टॉप ए-लिस्टर हैं तो ऐसा नहीं है। न ये दीपिका पादुकोण हैं और आलिया भट्ट, ये माधुरी और ऐश्वर्या भी नहीं हैं। ये हसीना अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। विदेश से आकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस हैं।

यहां देखें पोस्ट

यहां खरीदा है प्राइवेट आइलैंड

श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज, दो दशकों से अधिक समय से भारतीय मनोरंजन में सक्रिय हैं। जैकलीन एक निजी आइलैंड की मालिक होने वाली एकमात्र बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। जैकलीन श्रीलंका के दक्षिणी तट पर चार एकड़ के द्वीप की मालिक हैं। उन्होंने साल 2012 में ये जमीन का टुकड़ा खरीदा था। हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसे खरीदने में $600K उस समय लगभग ₹3 करोड़ खर्च किए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जैकलीन वहां एक आलीशान विला बनाना चाहती थीं। हालांकि, उन्होंने कभी पुष्टि नहीं की कि विला उनके लिए था या वह इसे किसी बिजनेस में इस्तेमाल करेंगी। ये भी साफ नहीं है कि आइलैंड खरीदने के बाद एक्ट्रेस वहां क्या कर रही हैं। 

इन फिल्मों में आएंगी नजर

श्रीलंका की पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलीन ने बॉलीवुड में आने से पहले एक मॉडल के रूप में मनोरंजन की दुनिया में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने साल 2009 में ‘अलादीन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, लेकिन 2011 में ‘मर्डर 2’ से उन्हें सफलता मिली। उन्होंने अगले पांच सालों में ‘हाउसफुल 2’ और ‘रेड 2’ सहित कई हिट फिल्में दीं, लेकिन इसके बाद एक ऐसा दौर आया जब उन्हें कई फ्लॉप फिल्में मिलीं। इस साल की शुरुआत में उन्हें आखिरी बार सोनू सूद की एक्शन फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था। 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’। दोनों ही अक्षय कुमार के साथ हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *