
पाकिस्तान का दावा- भारत ने बड़े शहरों में किए ड्रोन से हमले
इस्लामाबादः ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने बीती रात उसके कई शहरों को ड्रोन से निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि भारत 7 और 8 मई की रात से इजरायली ड्रोन से हमले कर रहा है। डीजी आईएसपीआर के अनुसार, लाहौर में ड्रोन हमले में उसके चार सैन्यकर्मी घायल हो गए।
पाक का दावा- इन शहरों पर बीती रात हुआ हमला
पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने रावलपिंडी, लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, अटक, बहावलपुर, मियांवाली, कराची और छोर में ड्रोन हमले किए हैं। भारत ने रावलपिंडी में फूड स्ट्रीट, रेस कोर्स ट्रांजिट कैंप और स्कीम 3 के पास ड्रोन से हमला किया है। पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि भारतीय ड्रोन ने सिंध में घोटकी के मियानो इलाके और कराची में गुलशन-ए-हदीद और मलीर पर हमला किया है। हालांकि भारत ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि पाकिस्तान के किन शहरों को निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान को भारत ने पहुंचाया भारी नुकसान
पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि गुरुवार को पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारत ने अपने सुपर प्रभावी ड्रोन से जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रावलपिंडी, लाहौर और कराची सहित पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारतीय ड्रोन से जिन शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है, उनमें लाहौर, अटक, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली, छोर और कराची शामिल हैं।
पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम तबाह
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब उसी प्रबलता के साथ दिया गया। हार्पी ड्रोन ने पाकिस्तान के राडार और डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इसके अलावा रावलपिंडी स्टेडियम को भी तबाह कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों पर हमले की कोशिश की
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।