भारत के समर्थन में खड़े हुए ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक, बोले- ‘किसी भी देश को…’


ऋषि सुनक ने दिया भारत को समर्थन।
Image Source : X (@RISHISUNAK)
ऋषि सुनक ने दिया भारत को समर्थन।

भारत में बीते महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक किया है। इस हमले में 100 के करीब आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। भारतीय सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। पूरी दुनिया से भारत के इस एक्शन पर बयान सामने आ रहे हैं। अब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस मामले में भारत का साथ दिया है।

क्या बोले ऋषि सुनक?

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा- “किसी भी देश को किसी दूसरे देश द्वारा नियंत्रित भूमि से उसके खिलाफ किए जाने वाले आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए। भारत द्वारा आतंकवादी ढाँचे पर हमला करना उचित है। आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती।”

सुनक ने की थी आतंकी हमले की निंदा

इससे पहले ऋषि सुनक ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की थी। ऋषि सुनक ने लिखा था- “पहलगाम में हुए बर्बर हमले ने नवविवाहितों, बच्चों और खुशियां मनाने वाले परिवारों की जिंदगी छीन ली है। उनके लिए हमारा दिल टूट गया है। ब्रिटेन शोक मनाने वालों के दुख और एकजुटता में साथ खड़ा है। आतंक कभी नहीं जीतेगा। हम भारत के साथ इस घटना पर शोक मना रहे हैं।”

पूर्व गृह मंत्री भी भारत के साथ

ऋषि सुनक के अलावा ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने भी भारत का साथ दिया है। प्रीति पटेल ने ब्रिटेन की संसद में साफ तौर पर कह दिया है। भारत को आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई का पूरी तरह से अधिकार है। प्रीति पटेल ने हाउस ऑफ कॉमन्स में पहलगाम में हुई क्रूरता के पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना दोहराई और कहा कि ब्रिटेन को आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए भारत में अपने मित्रों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- अब पाकिस्तान के लाहौर में धमाके, एयरपोर्ट के पास दो से तीन ब्लास्ट, क्षेत्र को सील किया गया

बड़ी खबर! बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमला, 12 सैनिकों की मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *