रीवा: बाराती नाचते रह गए और दूल्हे को पुलिस उठा ले गई, हकीकत सामने आई तो हुआ बवाल


Rewa police arrested
Image Source : INDIA TV
रीवा में शादी के बीच पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार किया

मध्य प्रदेश के रीवा में एक दूल्हे को पुलिस जनमासे से ही उठाकर ले गई। यहां बारात दुल्हन के घर पहुंच चुकी थी और बाराती डीजे के साथ डांस करते हुए विवाह स्थाल की तरफ बढ़ रहे थे। इसी बीच पता चला कि दूल्हे को पुलिस उठाकर ले गई है। इसके बाद बवाल मच गया। पुलिस ने बताया कि दूल्हा दुष्कर्म के मामले में आरोपी है। पीड़िता ने कई दिन पहले थाने आकर मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। अब वह शादी करने पहुंचा तो पुलिस ने जनमासा से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। 

घटना रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। यहां 32 वर्षीय भरत साकेत बुधवार की रात दूल्हा बनकर अपने रिश्तेदारों संग गढ़ थाना क्षेत्र से बारात लेकर लेकर रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पहुंचा था। इसी बीच इस बात की भनक पुलिस को लग गई। तत्काल पुलिस की टीम एक्टिव हुई और घोड़ी में सवार होने से पहले ही जनमासे से दूल्हे को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके हवालात में बंद कर दिया।

दो महीने पहले हुई थी शिकायत

एडिशनल एसपी विवेक लाल के मुताबिक गढ़ थाना क्षेत्र के भदौहा गांव के निवासी 32 वर्षीय भरत साकेत पर रीवा की रहने वाली एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवती ने 4 मार्च 2025 को थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता का कहना था कि आरोपी युवक ने शादी का वादा करके 15 जुलाई 2024 से लेकर 23 दिसंबर 2024 के दरमियान कई बार उसका शरीरिक शोषण किया और इसके बाद वह अपने वादे से मुकर गया।

62 दिनों से फरार था आरोपी

पीड़िता ने 4 मार्च 2025 को थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरु की, लेकिन इससे आरोपी फरार हो गया। तकरीबन 63 दिनों से फरार चल रहा युवक बुधवार की रात बारात लेकर रीवा आया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ब्याह रचाने से पहले ही जनमासे से दूल्हे को गिरफ्तार करके थाने ले आई।

(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *