Fact Check: भारत में एयरपोर्ट एंट्री बैन? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा पूरी तरह गलत


Airport
Image Source : INSTAGRAM
एयरपोर्ट

पाकिस्तान ने गुरुवार की रात अचानक भारत पर लड़ाकू विमानों से हमला बोला है। लेकिन इन हमलों का भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान के 2 फाइटर प्लेन्स को मार गिराया है और 1 विमान चालक पाकिस्तानी फौजी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इन जंग के हालातों के बीच झूठी सूचनाओं का भी अंबार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी क्रम में हाल ही में एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा था कि भारत के सभी एयरपोर्ट्स में एंट्री बैन हो गई है। लेकिन ये दावा पूरी तरह से गलत और झूठा है। प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरों ने इसकी जानकारी दी है और इस दावे पूरी तरह से गलत बताया है। पीआईबी ने इस दावे का एक स्क्रीनशॉट अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिसके साथ PIB ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय एयरपोर्ट पर एंट्री बैन हो गई है। लेकिन ये दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है।’

पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट प्लेन तबाह

बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत पर हमला बोल दिया है। लेकिन भारत ने भी इसका करारा जवाब दिया है और अब तक 3 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। एक फाइटर प्लेन राजस्थान में गिरा है जिसका पायलेट भी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक फाइटर प्लेन पंजाब में भारत की सुरक्षा उपकरणों ने मार गिराया है। हाल ही में एक और फाइटर प्लेन के चीथड़े पठानकोट में भी भारतीय सेना ने गिरा दिए हैं। भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान के तीनों फाइटर प्लेन को तबाह कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान लगातार शेलिंग कर रहा है। 

कई इलाकों में किया ब्लैकआउट

वहीं पाकिस्तान से हो रहे इन हमलों का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नापाक इरादों से निपटने के लिए तैयार भारतीय सेना ने कई इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया है।  गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग और राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर पंजाब: चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरनतारन में ब्लैकआउट शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही गुजरात के कुछ इलाकों जैसे  भुज, कच्छ और पाटण में भी ब्लैकआउट किया गया है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *