पाकिस्तानी शेयर बाजार में कोहराम, 1 घंटे के लिए रोकनी पड़ी ट्रेडिंग, निवेशक हुए बर्बाद, जानें क्यों?


KSE100

Photo:FILE केएसई100

कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया। हालांकि ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया। एकेडी सिक्योरिटीज की फातिमा बुचा ने पुष्टि की कि स्थिति थोड़ी शांत हो गई है, जिसके बाद कारोबार बहाल हुआ। उन्होंने कहा कि लेकिन स्थिति और भी खराब हो सकती है क्योंकि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण निवेशक घबरा रहे हैं। कोई भी निश्चित नहीं है कि क्या होगा और पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का जवाब कैसे देगा और देगा भी या नहीं।

विदेशी मुद्रा भंडार पर भी संकट 

सूचकांक में गिरावट का मुख्य कारण सीमेंट, ऊर्जा, बैंक और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख शेयरों में नकारात्मक रुझान था, जिसने सामूहिक रूप से सूचकांक को नीचे खींच दिया। इस बीच, सरकार ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के लिए कदम उठाए हैं। उसने बृहस्पतिवार से कीमती धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है। यह अस्थायी प्रतिबंध वाणिज्य मंत्रालय के आदेश द्वारा लगाया गया था, जिसमें 2013 के एसआरओ 760 को निलंबित कर दिया गया था, जो कीमती धातुओं के व्यापार को नियंत्रित करता है। यह प्रतिबंध धातुओं के प्रवाह को सीमित करने की संभावित रणनीति के रूप में भारत के साथ हाल ही में हुए गतिरोध से जुड़ा है। 

डॉलर की मांग बढ़ने की आशंका 

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने भी अनौपचारिक रूप से अंतर-बैंक और खुले बाजारों में सभी मुद्रा कारोबारियों को डॉलर के बहिर्वाह पर बारीकी से नजर रखने की सलाह दी है, क्योंकि बढ़ते संघर्ष से डॉलर की मांग में तेजी से वृद्धि हो सकती है। पंजाब पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान द्वारा अमृतसर के पास एक मिसाइल दागी गई थी। इस मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है। वहीं, गुरुवार को पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन से हमले हुए हैं। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *