इस Boys Hostel में लड़कों को मिल रही ऐसी सुविधा कि रूम के लिए हो गई मारामारी, वायरल हुआ पोस्टर


पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA
पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

कई शहरों में पढ़ाई के अच्छे माहौल को देखते हुए लोग अपने बच्चों को घर से दूर हॉस्टल में रहने के लिए भेज देते हैं। ताकि उनका बेटा या बेटी सुकून से अपनी पढ़ाई कर सके और अच्छे मार्क्स ला सके। ऐसे में उन शहरों में घर से दूर निकले बच्चों के रहने और खाने की व्यवस्था वहां के स्थानीय लोग अपने घर में कर देते हैं। बदले में किराए से घर बैठे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। इसी होड़ में लोग अपने घर में बने कमरों को किराए पर चढ़ा देते हैं और बाहरी लोगों को लुभाने के लिए अपने हॉस्टल में एक से बढ़कर एक सुविधाएं देते हैं। लेकिन इसी होड़ में एक मकान मालिक ने अपने Boys Hostel में ऐसी सुविधा दे डाली कि कमरों को किराए पर लेने के लिए लड़कों की लाइन लग गई।

पोस्टर देख कमरे के लिए दौड़ पड़े लड़के

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बॉयज़ हॉस्टल का पोस्टर वायरल हुआ। जिसमें हॉस्टल अपनी सुविधाओं को गिनवाते हुए एक यह भी सुविधा जोड़ दी कि इस हॉस्टल में Wife भी उपलब्ध है। अब इसी Wife शब्द को देख लड़कों में इस हॉस्टल के प्रति एक अलग ही प्रेम जाग उठा और यहां कमरा लेने के लिए लड़के दौड़े चले आएं। वायरल हो रहे पोस्टर पर अगर आप नजर डालें तो देखा जा सकता है कि GS Reddy नामक बॉयज़ हॉस्टल में मेस, मुफ्त इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन गड़बड़ी तब हुई जब इंग्लिश की एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से अर्थ का अनर्थ हो गया। पोस्टर पर Wifi की जगह गलती से Wife लिख गया। जिससे इसका पूरा मतलब ही बदल गया। अब इस पोस्टर को देख ऐसा लग रहा है जैसे इस बॉयज़ हॉस्टल में वाइफ की भी सुविधा उपलब्ध है।

हॉस्टल का पोस्टर बना चर्चा का विषय

हालांकि ये बॉयज़ हॉस्टल वाला पोस्टर कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मकान मालिक के इस पोस्टर को अपने घर के बाहर लटकाने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस पोस्टर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसे @xml_mp4._ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल पोस्ट को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही कमेंट भी किया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- सिंगल लड़कों की तो मौज हो गई। दूसरे ने लिखा- अब मेरे लिए भी लास्ट ऑप्शन ये हॉस्टल ही बचा है। तीसरे ने लिखा- ये हॉस्टल कहां है, जल्दी बता दो भाई मुझे यहीं रहना है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान से लड़ने के लिए उबाल मार रहा गुरु जी का खून, सरकार को चिट्ठी लिख मांगी बॉर्डर पर जाने की इजाजत

रात को बतियाने के लिए बाबू ने दिया था फोन, इस्तेमाल के बाद लड़की छिपाती थी ऐसी जगह कि पता लगाना हो जाए मुश्किल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *