एयर इंडिया ने 25 मई तक के लिए कैंसिल की इस शहर की सभी फ्लाइट्स, चेक करें डिटेल्स


air india, tel aviv, israel, new delhi tel aviv flights, houthi, houthi rebels

Photo:AIR INDIA तेल अवीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस देने वाली इकलौती भारतीय एयरलाइन कंपनी है एयर इंडिया

भारत से इजरायल जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने इजरायल के शहर तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को अब 25 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है। बताते चलें कि एयर इंडिया ने इससे पहले 4 मई को तेल अवीव एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमले के बाद 6 मई तक के लिए अपनी सभी सर्विस को कैंसिल कर दिया था। हालांकि, बाद में एयर इंडिया ने इसे बढ़ाकर 8 मई तक कर दिया था। जिसके बाद, आज एक बड़े फैसले में एयर इंडिया ने अब 25 मई तक के लिए सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है।

तेल अवीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस देने वाली इकलौती भारतीय एयरलाइन कंपनी है एयर इंडिया

एयर इंडिया, भारत से तेल अवीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस देने वाली इकलौती भारतीय एयरलाइन कंपनी है। एयर इंडिया के अलावा कोई भी भारतीय एयरलाइन कंपनी भारत से तेल अवीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध नहीं कराती हैं। एयर इंडिया, देश की राजधानी दिल्ली से तेल अवीव के लिए हर हफ्ते 5 फ्लाइट ऑपरेट करती है। एयर इंडिया ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी फ्लाइट्स 25 मई, 2025 तक निलंबित रहेंगी। 25 मई, 2025 तक यात्रा के लिए वैलिड टिकट वाले ग्राहकों को रीशेड्यूलिंग फीस पर एकमुश्त छूट या रद्दीकरण के लिए 100 प्रतिशत रिफंड की पेशकश की जाएगी।”

हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव एयरपोर्ट के पास किया था मिसाइल हमला

बताते चलें कि 4 मई को, तेल अवीव हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया को अपनी नई दिल्ली-तेल अवीव फ्लाइट को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी की तरफ मोड़ना पड़ा था। हूती विद्रोहियों ने 4 मई को तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास मिसाइल से हमला किया था। हूती, यमन का एक विद्रोही ग्रुप है, जो फिलीस्तीनियों के समर्थन में इजरायल पर हमले कर रहा है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *