पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर लोगों ने बनाए जबरदस्त मीम, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी


Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल हो रहे मीम्स में से एक की तस्वीर

पहलगाम में आतंकियों ने अपनी कायरता को दिखाते हुए वहां घूमने गए लोगों को अपना निशाना बनाया और 26 लोगों की जान ले ली। इस कायराना हरकत के बाद भारतीय सेना ने इसका बदला लिया। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जानें की खबर भी आई। अब भारत के इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में कल दोपहर ही भारत ने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया और उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मीम बनाकर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम का मजाक उड़ा रहे हैं।

1. कुछ भी नहीं करता

आप सभी ने सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो देखा होगा जिसमें वो बोलता है कि मैं बोलता नहीं। इतना सुनने के बाद दूसरे लोग आगे की लाइन बोलते हैं कि करके दिखाता हूं। मगर बच्चा इस लाइन को मना कर देता है और बोलता है, ‘कुछ भी नहीं करता हूं।’ इसी को शेयर करके बताया है कि ऐसा ही पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम है।

2. लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम

इस वायरल मीम में एक फोटो नजर आ रही है। लोगों के घर की छत पर जो डिश लगा होता है, ये वही तस्वीर है लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव है। डिश की प्लेट की जगह पर एक टोकरी है और उसे लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम बता रहे हैं।

यहां देखें और भी वायरल मीम्स

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

असली Operation Sindoor तो ये दीदी चला रही हैं, महिला ने सिर्फ मांग में ही नहीं पूरे माथे में टिक लिया सिंदूर

शर्म नहीं आती इन्हें! भारतीय ड्रोन हमले को आसमानी बिजली बता रही पाकिस्तानी पुलिस, युवक ने Video शेयर कर खोल दी पोल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *