
खूबसूरत सालियों का वीडियो हुआ वायरल
जीजा साली का रिश्ता हंसी-मजाक का होता है। कई बार तो यह भी कहा जाता है कि साली आधी घरवाली होती है। सोशल मीडिया पर भी जीजा-साली को लेकर तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें कभी जीजा-साली की शरारत भरी मस्ती देखने को मिलती है तो कभी इन दोनों के बीच करीबी रिश्ते भी देखे जाते हैं। हाल में सोशल मीडिया पर दूल्हे की सालियों का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों को दूल्हे की खूबसूरत सालियां इतनी पसंद आईं कि लोग यह कहने पर मजबूर हो गए कि भाग्यशाली वहीं है, जिसके भाग्य में साली है।
दूल्हे की सालियों का वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी के दौरान की है। जहां दूल्हे का स्वागत उसकी सालियां कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सालियां दूल्हे की आरती उतार रहीं हैं। इसी दौरान कैमरे का फोकस उन पर चला जाता है और उनकी खूबसूरती कैमरे के लेंस में कैद हो जाती है। दूल्हे की सालियों के खूबसूरत चेहरों ने सबका मन मोह लिया। लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना रह नहीं पाए।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hay_shweta_99 नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “भाग्यशाली होना जरूरी नहीं, भाग्य में साली होना बहुत जरूरी है।” यह वीडियो पूरी तरह से जीजा-साली के रिश्ते की मस्ती को बयां कर रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए। जहां कई लोगों ने सालियों पर अपना जमकर प्यार लुटाया तो वहीं, कुछ लोगों ने दूल्हे को बहुत ही भाग्यशाली बताया जो उसे इतनी सुंदर-सुंदर सालियां मिलीं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सालियां तो सुपरहिट हैं।” दूसरे ने लिखा- “ये साली वाली लाइन तो हर शादी में फिट बैठती है।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: