भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच निर्मला सीतारमण ने बुलाई अहम बैठक, बैंकों और बीमा कंपनियों के दिए ये अहम निर्देश


Nirmala Sitharaman, banks, cyber security, emergency protocols for banks, insurance companies, india

Photo:MINISTRY OF FINANCE बैंकों को सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय करने के निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक अहम मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए बिना रुकावट सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। साइबर सुरक्षा तैयारियों पर बैंकों और बीमा कंपनियों के टॉप अधिकारियों की मीटिंग में वित्त मंत्री ने चुनौतीपूर्ण समय में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

इमरजेंसी प्रोटोकॉल को अपग्रेड करने और टेस्टिंग करने के निर्देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकिंग सेवाएं बिना किसी रुकावट और गड़बड़ियों के काम करनी चाहिए। इसमें बैंकों की शाखाएं और डिजिटल बैंक दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए बैंकों को इमरजेंसी प्रोटोकॉल को अपग्रेड करने के साथ उसकी टेस्टिंग करनी चाहिए। वित्त मंत्री ने बैंकों को बॉर्डर वाले इलाकों में मौजूद शाखाओं में काम करने वाले सभी बैंक कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है।

बैंकों को सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय करने के निर्देश

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय करके उनकी पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में बैंकों और बीमा कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), आरबीआई, आईआरडीएआई और एनपीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की। 

देश के सभी एटीएम एक्टिव और पर्याप्त कैश से भरपूर

इससे पहले, शुक्रवार की शाम को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई अन्य बैंकों ने कहा कि उनके एटीएम पूरी तरह से चालू हैं और उनमें पर्याप्त नकदी है। बैंकों ने कहा कि उनकी डिजिटल सर्विस भी सुचारू रूप से चल रही हैं। बताते चलें कि बैंकों ने सोशल मीडिया पर उड़ रही उन अफवाहों के बाद ये बयान जारी किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आने वाले दिन में एटीएम बंद हो सकते हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *