भारत-पाकिस्तान तनाव पर सामने आया चीन का बयान, हालात को लेकर कही ये बड़ी बात


China
Image Source : ANI
चीन ने मौजूदा हालत पर चिंता जाहिर की

बीजिंग: भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का बड़ा बयान सामने आया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कल कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है। चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।”

जियान ने कहा, “चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है। हम मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”

भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव 

भारत और पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव चल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए थे।

भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और भारत के खिलाफ ड्रोन, मिसाइल हमले शुरू कर दिए। हालांकि भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है और उसने पाकिस्तान के ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी पर भी भीषण गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है, उसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है और पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने लोन के लिए गिड़गिड़ा रहा है। पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत की कार्रवाई से उसे काफी नुकसान पहुंचा है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *