
स्कूल बंद
भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों को जंग के हालात के दौरान इमरजेंसी अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं और जंग के दौरान रसद आदि की खरीद की भी तैयारी कर सकते हैं। इसी बीच पाकिस्तान से सटे कई राज्यों ने अपने कई जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का भी फैसला लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कहां-कहां और किन-किन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल?
पंजाब
पंजाब सरकार ने युद्ध जैसे हालात को देखते हुए पाकिस्तानी बॉर्डर से लगे सभी जिलों के स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। हरजोत सिंह बैंस ने ट्विट ने लिखा, मौजूदा हालात को देखते हुए, यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज- सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त- अगले 3 दिनों (9,10,11 मई) के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।’ कुछ जिला प्रशासन ने भी अपने-अपने जिलों भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे उनमें फाजिल्का, अमृतसर, पठानकोट, गुरदारसपुर, फिरोजपुर और तरनतारन जिले शामिल हैं, यहां स्कूल, कोचिंग और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान 11 मई तक बंद रहेंगे।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने प्राइवेट स्कूलों से जल्दी गर्मी की छुट्टियां करने की अपील की थी, जिसे देखते हुए आज प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों ने शुक्रवार यानी 09 मई से समर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहले ही 30 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां शुरू हैं।
जम्मू कश्मीर
पाक के साथ तनाव को देखते हुए जम्मू कश्मीर में भी सभी स्कूल आज 9 मई और कल 10 मई के लिए बंद कर दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने 8 मई को ही इसका ऐलान कर दिया था। वहीं, हालात को देखते हुए इस छुट्टी की मियाद बढ़ाई जा सकती है।
राजस्थान
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तान बॉर्डर वाले एरिया के पास के जिलों के प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और 5 जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं, इनमें श्रीगंगानगर,बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के नाम हैं।
हरियाणा
भारत-पाक टेंशन के बीच हरियाणा के पंचकूला जिले में भी प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर सरकार स्कूलों को 10 मई और 11 मई को बंद रहने का आदेश दिया गया है।
लद्दाख
लद्दाख के शहर लेह में भी सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। लेह प्रशासन ने आज यानी 9 मई को आदेश जारी कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए शुक्रवार और शनिवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही लोगों को घरों में रहने की अपील भी की गई है।
ये भी पढ़ें:
CBSE Board Results 2025: सीबीएसई कब जारी करेगा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट
इस तारीख को जारी होगी WBJEE 2025 की आंसर-की, हो गई घोषणा; देखें नोटिस