भारत-पाक तनाव के बीच समय रैना को जम्मू से आया पिता का कॉल, भावुक हुए कॉमेडियन, भारतीय सेना पर जताया भरोसा


Samay Raina
Image Source : INSTAGRAM
समय रैना।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है और युद्ध जैसी स्थिति खड़ी हो गई है। जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से हमले किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन हमलों के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इस बीच कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए जंग की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया साझा की। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने भी जम्मू में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी और भारतीय सेना पर अपना विश्वास जताया। समय रैना ने देर रात एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जम्मू में रह रहे अपने पिता के साथ की बातचीत के बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें भारतीय सेना की सतर्कता और तैयारियों के कारण उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

समय रैना ने पिता के साथ बातचीत के बारे में बताया

समय रैना ने पिता के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए लिखा- ‘मेरे पिता आज रात जम्मू से मुझे आखिरी बार फोन करके शुभ रात्रि कहते हैं। उनकी स्थिर और शांत आवाज मुझे सोने और चिंता न करने के लिए प्रेरित करती है – भारतीय सशस्त्र बलों के पास सब कुछ नियंत्रण में है। उनकी शांति मेरे बेचैन विचारों को शांत कर देती है। मैं अपने मुंबई स्थित घर की लाइटें बंद कर देता हूं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की की ओर जाता हूँ। मेरी खिड़की के बाहर, मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं।’

समय रैना ने भारतीय सेना पर जताया भरोसा

समय रैना आगे लिखते हैं- ‘मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है। मैं सोच रहा हूं कि क्या उनका भी परिवार जम्मू में है, शायद पठानकोट में या शायद वे किसी बहादुर सैनिक के बेटे हैं, जो आज रात भर सो नहीं पाएंगे, सुबह अपने पिता के फोन का इंतजार करते हुए। हमारी सुरक्षा के लिए वे जो बलिदान देते हैं, उसके लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों को मेरा बहुत-बहुत सम्मान। शुभ रात्रि। जय हिंद’

Samay Raina

Image Source : INSTAGRAM

समय रैना का पोस्ट

पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले

पाकिस्तान द्वारा गुरुवार की शाम किए गए हवाई हमलों में जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और क्षेत्र में सैन्य स्टेशनों सहित एक दर्जन से ज्यााद स्थानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने ये हमले भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के ठीक एक दिन बाद किए। हालांकि, भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने आने वाले सभी खतरों को सफलतापूर्वक रोक दिया।

अनुपम खेर का भारतीय सेना को सलाम

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और जम्मू में अपने चचेरे भाई का शेयर किया एक वीडियो शेयर किया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनुपम खेर ने लिखा, “मेरे चचेरे भाई सुनील खेर ने जम्मू में अपने घर से यह वीडियो भेजा है। मैंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक है। वह थोड़ा गर्व से हंसे और कहा, ‘भैया! हम भारत में हैं! हम भारतीय हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी करती हैं। आप चिंता न करें। वैसे भी, हम यहां एक भी मिसाइल को जमीन पर नहीं आने देंगे।’ जय माता दी! भारत माता की जय!”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *