
बाड़मेर के आसमान में दिखे ड्रोन
भारत और उसके उग्र पड़ोसी पाकिस्तान के मध्य युद्ध की आशंका के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर और जैसलमेर में स्थिति तनावपूर्ण है। दोनों जिलों में आज फिर ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी है। बाड़मेर के आसमान में विमान और ड्रोन जैसी चीज देखी गई है। शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट है। सायरन के साथ तेज धमाकों की आवाज सुनी जा रही है। यहां पुलिस मुवमेंट भी तेज हो गया है। पूरे शहर में पहले से ही रेड अलर्ट जारी है।
कलेक्टर ने सभी को घर में रहने की दी हिदायत
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को तुरंत घरों के अंदर जाने की हिदायत दी है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार दो दिन राजस्थान में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया है।