
Summer holiday
देश में इन दिनों भारी गर्मी की मार पड़ रही है, गर्मी ने राजधानी दिल्ली से लेकर कई राज्यों में लोगों का जीवन मुहाल कर रखा है। आमजान दोपहर में अपने घरों से निकलने से बच रहे हैं। सरकार ने भी लोगों को उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
कुल 51 दिन रहेंगे स्कूल बंद
राजधानी दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए समर वेकेशन का ऐलान कर दिया है। निदेशालय के मुताबिक, दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा की गई है यानी कुल 51 दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी। हालांकि प्राइवेट स्कूलों में इन छुट्टियों की घोषणा कुछ देर से की जाएगी।
बड़े बच्चों के लिए चलेंगे क्लासेस
इस दौरान छात्रों की पढ़ाई रुके नहीं, इसके लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए रेमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी। ये कक्षाएं 13 मई से 31 मई तक सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे होगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई गर्मियों के कारण रुके नहीं।
इससे पहले यहां बंद हुए स्कूल
इससे पहले पश्चिम बंगाल ने अपने यहां सभी प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां निर्धारित तारीख से एक हफ्ते पहले ही 9 मई से शुरू कर दी गई है। जबकि 30 अप्रैल से ही सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित हैं।
ये भी पढ़ें:
CBSE Board Results 2025: सीबीएसई कब जारी करेगा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें लेटेस्ट अपडेट
भारत-पाक तनाव के बीच देश के किन-किन राज्यों में कहां कहां-बंद हुए स्कूल, जानें यहां