‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा’, फेमस हीरोइन ने किया बॉलीवुड एक्टर्स से ऐसा सवाल, परेश रावल के मन में बढ़ गई इज्जत


paresh rawal falaq naaz
Image Source : INSTAGRAM
फलक नाज और परेश रावल।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही बॉर्डर पर लगातार टकराव की खबरें सामने आ रही हैं। भारत को अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, जबकि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब लगातार मिल रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और टीवी सेलेब्स लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं और देश के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए देशहित में बातें कह रहे हैं। वहीं कई सितारे चुप्पी भी साधे हुए हैं, जो अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं और इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ऐसे सितारों पर फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस फलक नाज ने निशाना साधा है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मुस्लिम अभिनेताओं की चुप्पी की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्होंने कई गंभीर सवाल उठाए हैं, जो पूछे जाने लाजमी भी लगते हैं। एक्ट्रेस के इन सवालों का परेश रावल ने भी समर्थन किया है।  

एक्ट्रेस ने उठाए सवाल

इस संदर्भ में ‘ससुराल सिमर का’ की अभिनेत्री फलक नाज ने मुस्लिम एक्टर्स से सवाल किया कि वो चुप क्यों हैं। भारत के लिए मुखर समर्थन की कमी पर उन्होंने निराशा जाहिर की है। फलक ने उनकी चुप्पी के पीछे के कारणों पर सवाल उठाया और सुझाव दिया कि कई अभिनेता अंतरराष्ट्रीय दर्शकों, खासकर पाकिस्तान से प्रतिक्रिया के डर के कारण भारत के समर्थन में बोलने से झिझकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जितने लोग ये वीडियो देख रहे हैं वो सब खैरियत से हों, जैसे हालात चल रहे हैं भारत के भगवान करे सब अच्छे से हों। मैं ये वीडियो बनाना नहीं चाह रही थी, लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर पाई, ये वीडियो बनाने से खुद को। मुझे बहुत अफसोस और गुस्सा है उन लोगों पर, जो मेरे साथी मुस्लिम कलाकार हैं, कुछ जो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। शायद इस डर से कि उनके टारगेट ऑडियंस बहुत बड़ी मात्रा में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है, उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं, उनके अकाउंट की पहुंच न गिर जाए, उनके इंसइट्स न गिर जाए, उन लोगों को बुरा न लग जाए? 

यहां देखें वीडियो

पाकिस्तानी एक्टर्स से की तुलना

एक्ट्रेस ने आगे कही ये बात, ‘मैं ये सोच रही थी कि हमारे देश में जो हमारे हिंदू भाई-बहन हैं वो मुस्लिम पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते, मुझे अब समझ में आ रहा है क्योंकि जब ऐसे हालात पैदा होते है तो इन लोगों की वजह से जो मेरे सो कॉल्ड मुस्लिम भाई-बहन हैं इस इंडस्ट्री के अंदर, बाकी का तो मुझे पता नहीं, मैं यहीं की बात करूंगी। वो ऐसे वक्त में कुछ बोलते ही नहीं तो मुझे ऐसा लगता है कि यकीन आएगा नहीं, यकीन दिलाना पड़ता है। आपको वो भरोसा कमाना पड़ता है। और शायद यही कारण है कि कहीं न कहीं उनको भरोसा नहीं है हमारी कौम पर और बहुत अफसोस है हमें कि आप इतने नारे लगाते हैं मुस्लमान होने पर कि हमसे बड़ा मुस्लमान कोई नहीं है। इस्लाम में तो बोला गया है कि सबसे पहले आप मोहब्बत अपने देश से करो, उसके बाद आप बाकी चीजें सोचो तो कहां है वो मोहब्बत, वो जज्बा। पाकिस्तानी आवाम से इतना ज्यादा ऑबसेस्ड हैं तो सीखिए उन पाकिस्तानी एक्टर्स से जो नामी-गिनामी नाम हैं और भारत में आकर खूब काम किया है और खूब नाम कमाया है और भारत में बहुत बड़ी तादाद में उनके फॉलोवर्स हैं, मैं कुछ लोगों को फॉलो करती थी, जिनके अकाउंट्स अब नहीं दिख रहे हैं। वो लोग वहां बैठकर अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि उनके देश की ओर से ही शुरुआत की गई, लेकिन फिर भी वो सपोर्ट कर रहे हैं।’

ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों चुप हैं एक्टर्स

अंत में फलक ने वीडियो में कहा, ‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा भाई साहब, तुम क्यों नहीं कर पा रहे अपने देश को सपोर्ट क्योंकि तुम्हारा देश तो हर तरह से तुम्हारे साथ है, तुम क्यों नहीं कर पा रहे हो। बहुत अफसोस की बात है कि कुछ नहीं बोल रहे है। मेरी फॉलोइंग लिस्ट में कुछ लोग ऐसे हैं जो दो तीन दिन से वो लोग अपनी आम जिंदगी की हर तरह की वीडियो डाल रहे हैं, स्टोरी डाल रहे हैं, लेकिन मजाल है कि किसी ने ऑपरेशन सिंदूर के रिगार्डिंग कुछ डाला हो, नहीं डाला तो ये क्या है, यही को वजह है कि हमारे हिंदू भाई-बहन भरोसा ही नहीं कर पाते इस कौम पर, लेकिन मैं ये भी बता दूं कि सब ऐसे नहीं होते हैं। अगर इस देश में रह रहे हो तो कुछ तो करो, कहीं तो काम आओ, ये जो प्लेटफॉर्म लेकर बैठे हो। इस प्लेटफॉर्म पर कुछ को कर के दिखा दो, कहीं तो अपना इंपुट डालो देश के लिए। मेरा ये वीडियो बनाने का इतना ही मकसद है कि ये वीडियो उन लोगों तक पहुंचे।’

‘उन लोगों तक पहुंचे वीडियो’

वीडियो खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर कहा, ‘मैं जानती हूं कि इन लोगों की भी पता है कि इनकी ही बात हो रही है। आई होप ये वीडियो इन तक पहुंचे और थोड़े से ये जलील हों ताकि इनका थोड़ा सा तो खून खौले क्योंकि वहां के सितारे तो कर रहे हैं सपोर्ट, फॉलोवर्स गिर जाएंगे? पाकिस्तान के मैप और भारत के मैप में बहुत फर्क है। भारत बहुत बड़ा है तो जो टारगेटेड ऑडियंस है, उनको रहने दो वहीं, यहीं रह रहे हो, यहीं का खा रहे हो तो यहीं के नमक से वफा कर लो। यही हमारा मजहब सिखाता है, जो इसे समझते हैं वो देश के के साथ हैं। जय हिंद।’ अब इस वीडियो पर परेश रावल की भी नजर पड़ी और उन्होंने इसे शेयर करते हुए रिस्पेट्स लिखा है। एक्स पर ये वीडियो छाया हुआ है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *