पाकिस्तान ने 10 बार किया श्रीनगर पर हमला, लेकिन भारतीय सेना थी तैयार, और फिर जो हुआ….


श्रीनगर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक।
Image Source : PTI/ANI
श्रीनगर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य झड़प लगातार बढ़ती जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीचकभी भी युद्ध का ऐलान किया जा सकता है। इस बीच शनिवार को भी पातिस्तान ने सुबह-सुबह भारत के पश्चिमी क्षेत्रों में मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमले किए हैं। शनिवार को श्रीनगर के आसमान में भारत और पाकिस्तान के बीच भीषण झड़प हुई है। एक बार फिर से पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। 

श्रीनगर में पूरी रात में करीबन 10 बार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, मिसाइल्स और आत्मघाती ड्रोन ने श्रीनगर एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की है। पाकिस्तानी एयरफोर्स को भारतीय सेना और वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने कड़ी टक्कर दी और उनको मार गिराया है। कुल मिलाकर तीन एरियल टारगेट सुबह ध्वस्त कर दिए गए हैं

पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने एयर डिफेंस के साथ मिसाइल, लड़ाकू विमान सब कुछ तैयार रखा था। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने जो फायर किया है उसमें मिसाइल साथ में आर्मर्ड UAV भी शामिल हैं। पाकिस्तान के एयर क्राफ़्ट ने भी बार-बार भारतीय वायुसेना के एयरबेस श्रीनगर को निशाना बनाने की कोशिश की है।

इधर BSF ने भी पाकिस्तान की ओर भयानक कोहराम मचाया है। बीएसएफ ने जानकारी दी है कि उसने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से की गई बिना किसी उकसावे के गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। BSF ने जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तानी क्षेत्र में मौजूद एक आतंकी ठिकाने को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यह आतंकवादी ठिकाना पाकिस्तान में सियालकोट जिले के लूनी में मौजूद था। इस कार्रवाई के दौरान सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। BSF ने कहा है कि भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *