
Breaking News
नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव चरम पर है। इस बीच भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के नाम सामने आए हैं। भारत की इस कार्रवाई में लश्कर का आतंकी अबु जुंदाल और जैश का आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील मारा गया है। इसके अलावा जैश आतंकी मसूद अजहर का जीजा भी भारत की कार्रवाई में ढेर हुआ है। भारत ने चुन-चुनकर आतंकियों से बदला लिया है। जैश का मोहम्मद युसुफ अजहर भी मारा गया है। IC-814 का वांटेड भी मारा गया है।
कॉपी अपडेट हो रही है…