भारत-पाक तनाव पर आया सिंगापुर का बयान, जानें क्या कहा


Singapore, India, Pakistan, tension, diplomacy, terrorist attack
Image Source : PTI
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है।

सिंगापुर: सिंगापुर ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर गहरी चिंता जताई है। सिंगापुर ने दोनों देशों से तनाव कम करने और कूटनीतिक तरीकों से शांति बहाल करने की अपील की है। यह तनाव तब बढ़ा जब भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें सीमा पार के तार जुड़े थे। इसके बाद शुक्रवार रात पाकिस्तान ने भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए।

‘दोनों पक्षों से अनुरोध है कि तनाव कम करें’

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय (MFA) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ’22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा सैन्य टकराव चिंताजनक है।’ बयान में आगे कहा गया, ‘हम दोनों पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे तनाव कम करें और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।’ सिंगापुर ने 22 अप्रैल के आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। आतंकियों ने हमलों के दौरान लोगों का धर्म पूछकर उनकी नृशंस हत्या की थी।

सिंगापुर ने अपने नागरिकों को दी ये सलाह

7 मई को सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की गैर-जरूरी यात्रा टालने की सलाह दी। मंत्रालय ने कहा, ‘भारत-पाक सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति अस्थिर है। यात्रियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।’ सिंगापुर ने भारत और पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, स्थानीय खबरों पर नजर रखने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। सिंगापुर ने दोनों देशों से शांति और बातचीत के रास्ते अपनाने की गुजारिश की है ताकि क्षेत्र में अमन-चैन कायम हो सके। (PTI)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *