
सेलिना जेटली।
भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारे भी अपनी राय रखने और अपने देश को सपोर्ट करने से पीछे नहीं हट रहे। भारतीय सेना ने 7 अप्रैल को ऑपरेशन सिंदूर के साथ पहलगाम हमले का बदला लिया, जिस पर कई भारतीय कलाकारों ने सेना की वाहवाही की और गर्व जाहिर किया। ऑस्ट्रिया में रह रहीं अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सश्त्र बलों की तारीफी की। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया और राष्ट्र की रक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। लेकिन, अभिनेत्री को ट्रोल किया जाने लगा।
ट्रोल्स पर भड़कीं सेलिना जेटली
इस बीच सेलिना जेटली ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन ट्रोल्स को भी जोरदार जवाब दिया, जिन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के लिए उन्हें अनफ़ॉलो करने की धमकी दी थी। ऐसे में सेलिना ने देशभक्ति को लेकर अपने रुख का बचाव करते हुए, ट्रोल्स से कहा कि अगर आतंकवाद के खिलाफ उनकी आवाज उन्हें धमकी देती है तो वे उन्हें अनफॉलो कर दें।
सेलिना जेटली की ट्रोल्स को दो टूक
सेलिना जेटली ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘जो लोग मुझे अनफॉलो कर रहे हैं या मुझे धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं अपने देश के लिए बोल रही हूं – वे इसे ध्यान से पढ़ें। मैं अपने देश के साथ खड़े होने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगी। जब आतंक के नाम पर निर्दोष लोगों की जान ली जाएगी तो मैं कभी चुप नहीं रहूंगी।’
सेलिना जेटली का पोस्ट
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व
सेलिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मैं हर उस मासूम की जान जाने पर शोक व्यक्त करती हूं। लेकिन, मैं उन लोगों के साथ कभी खड़ी नहीं होऊंगी जो हिंसा को उचित ठहराते हैं या उसका महिमामंडन करते हैं। अगर भारत के प्रति मेरा प्यार आपको ठेस पहुंचाता है, अगर आतंकवाद के खिलाफ मेरी आवाज आपको डराती है, तो गर्व से मुझे अनफॉलो कर दें। आपको कभी भी मेरे साथ इस रास्ते पर नहीं चलना था। मैं शांति के लिए बोलती हूं। मैं सत्य के लिए खड़ी हूं और मैं हमेशा अपने सैनिकों के साथ खड़ी हूं। वे आपका नाम या धर्म पूछे बिना आपकी रक्षा करते हैं।’