सेना ने कहा- जल थल नभ पर सीजफायर, हमारे सभी एयरबेस सुरक्षित


ceasefire, de-escalation, indian army, indian air force, indian navy, india pakistan war, india, pak
Image Source : FILE
भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम का किया ऐलान

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 4 दिन तक जारी तनाव आज खत्म हो गया। शनिवार को भारत को अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर के लिए सहमत हो गया। हालांकि, भारत की तरफ से पाकिस्तान पर जल, व्यापार, कूटनीति और वित्तीय प्रतिबंध जारी रहेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। विदेश मंत्रालय की इस घोषणा के बाद भारतीय सैन्य बलों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जल, थल और नभ पर सीजफायर हो गया है। यानी दोनों देशों की तीनों सेनाएं अब किसी तरह का कोई हमला नहीं करेंगी।

भारत के सभी एयरबेस सुरक्षित

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार शाम को करीब 6.30 बजे बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के सभी एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि भारत का ब्रह्मोस मिसाइल बेस और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह से सुरक्षित है और इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सेना ने बताया कि भारत ने अपनी जवाब कार्रवाई में पाकिस्तान की किसी भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को लेकर कई तरह के झूठ फैलाए हैं। 

राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी भी ऑपरेशन को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार 

भारतीय नौसेना के कोमोडोर रघु आर. नायर ने कहा, ”हम भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच आपसी समझ का पालन करते हुए मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार, सतर्क और प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान द्वारा किए गए हर दुस्साहस का जवाब ताकत से दिया गया है। भविष्य में हर बार तनाव बढ़ने पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा। हम राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी ऑपरेशन जरूरी हो, उसे शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *