सोनी राजदान के बेतुके पोस्ट पर भड़के लोग, करने लगे आलिया भट्ट को अनफॉलो, बोले- मां की गलती का नतीजा बेटी भोगेगी


Soni Razdan, Alia Bhatt
Image Source : INSTAGRAM
आलिया भट्ट और सोनी राजदान।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में नाकाम हमले करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना अपने हमलों में सफल हो रही है। इस वजह से दोनों देशों में तनाव का माहौल है। इन सबके बीच सीनियर एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इस संघर्ष पर शांति की अपील की है और इससे जुड़ी एक याचिका पर भी हस्ताक्षर किए हैं। इस पर न सिर्फ उन्हें जमकर ट्रोल किया गया बल्कि आलिया भट्ट भी मुश्किल में पड़ गईं।

सोनी राजदान ने क्या कदम उठाया?

अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोकने का आग्रह किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए बताया कि यह शांति स्थापित करने के लिए है, याचिका पर हस्ताक्षर करें, जिसका लिंक बायो में है। इसके अलावा आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है। इसके जरिए सोनी रादजान भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच युद्ध नहीं बल्कि शांति याचिका को बढ़ावा दे रही थी। याचिका का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को रोकना है, जिसके लिए कई याचिकाकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। अब तक इस पर 4431 हस्ताक्षर हो चुके हैं।

सोनी राजदान की वजह से आलिया भट्ट भी हुईं ट्रोल

हालांकि, जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने राजदान की खराब टाइमिंग को ट्रोल किया। जहां कुछ लोगों ने कहा कि उनके जैसी वरिष्ठ अदाकारा में इस समय अपने सेना के जवानों के साथ खड़े होने का साहस और शालीनता होनी चाहिए। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि न तो उनके पास और न ही आलिया भट्ट के पास भारतीय पासपोर्ट है। इसलिए उनसे समर्थन की उम्मीद करना बेकार है। कई लोगों का कहना है कि मां की गलती का नतीजा बेटी भोगेगी। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि आलिया भट्ट ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना को बधाई देने वाली पहली ए-लिस्टर्स में से एक थीं। सोशल मीडिया यूजर्स ने मां-बेटी की जोड़ी को अनफॉलो करके अपना गुस्सा जाहिर किया।

सोनी राजदान के बारे में

एक्ट्रेस सोनी राजदान के काम की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। एक्ट्रेस ‘सड़क’, ‘गुमराह’, ‘राजी’, ‘पटियाला हाउस’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *