31 एपिसोड की यह हॉरर सीरीज है डर का दूसरा नाम, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी, रेटिंग में भी है नंबर 1


From S1
Image Source : INSTAGRAM
डर का असली एहसास है यह हॉरर सीरीज

हॉरर सीरीज हर किसी की पसंदीदा होती हैं। आज हम ऐसी ही एक जॉनर सीरीज के बारे में बात करेंगे जो सस्पेंस, डरावने सीन्स और सस्पेंस से भरी हुई है। इतना ही नहीं, इस सीरीज की दमदार कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है। हालांकि, शुरुआत में आपको यह सीरीज बोरिंग लग सकती है, लेकिन धीरे-धीरे यह इतना शानदार मोड़ लेती है कि स्क्रीन से दूर होना मुश्किल हो जाता है। अगर आप कुछ नया और दिल दहला देने वाला देखना चाहते हैं तो हम आपको एसी ही एक बेहद खतरनाक सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपको डर का एहसास सही मायने में होगा जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसमें खौफ, मिस्ट्री और थ्रिल का ऐसा मेल देखने को मिलता है कि हर सीन में खौफनाक ट्विस्ट आपको हिला कर रख देंगे।

डर का दूसरा नाम है ये सीरीज

7.8 IMDb रेटिंग के साथ, इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हर एपिसोड क्लाइमेक्स जैसा लग सकता है और हर सीन रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा कर सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम किस धांसू सीरीज की बात कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें इसका नाम ‘फ्रॉम’ है। सीरीज में नजर आने वाले किरदार, बैकग्राउंड म्यूजिक और कहानी का अंदाज ऐसा है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह सीरीज सबसे डरावनी सीरीज की लिस्ट में भी शामिल है। अब तक इस सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन में जबरदस्त कहानी देखने मिली है। इस सीरीज को जॉन ग्रिफिन ने बनाया है और यह अमेरिकी साइंस-फिक्शन हॉरर जॉनर है। अगर आप सस्पेंस और हॉरर पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट हैं। सीरीज में कई ऐसे टर्निंग पॉइंट आते हैं जो आपका भी दिमाग घुमा कर रख देंगे।

फ्रॉम की कहानी

‘फ्रॉम’ की कहानी तब शुरू होती है जब जिम नाम का एक परिवार और उसके लोग एक शहर में फंस जाते हैं और उन्हें नहीं पता होता कि वे कहां हैं। 2022 में रिलीज होने वाली ‘फ्रॉम’ में दिखाया गया है कि कैसे लोग रात में खुद को अंदर बंद कर लेते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि अगर वे बाहर निकलेंगे तो उनका बचना कितना मुश्किल होगा। जब जिम और उसका परिवार शहर में फंस जाता है तो उनके लिए हर पल जीना मुश्किल हो जाता है। इस सीरीज में बॉयड स्टीवंस लीड रोल में हैं, जिन्होंने इस किरदार में जान डाल दी है। उनकी एक्टिंग का हर शेड ऐसा लगता है जैसे वे वाकई उस शहर का हिस्सा हों।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *