‘पहलगाम की दर्दनाक तस्वीरों, पीड़ित परिवारों के आंसुओं को देखते हैं तो…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO घई


DGMO लेफ्टिनेंट जनरल...
Image Source : INDIA TV
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, दूसरी तस्वीर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी के परिवार की है।

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसे लेकर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है जो अभी भी जारी है। इस पर जानकारी देते हुए भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने पाकिस्तान और PoK में कई आतंकी ठिकानों की पहचान की थी। लेकिन कई आतंकी ठिकाने डर की वजह से खाली हो गए थे। भारत ने काफी सोच-समझकर टारगेट तय किए। फिर सेना ने इस आतंकी हमले का जवाब दिया।

‘अब आ गया था मजबूत संदेश देने का वक्त’

ऑपरेशन सिंदूर पर हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के साथ DG एयर ऑपरेशंस एके भारती और DG नेवल ऑपरेशंस एएन प्रमोद भी मौजूद रहे। इस दौरान DGMO ने कहा, “अब तक आप सभी उस बर्बर हमले से वाकिफ हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान बेरहमी से ले ली गई। जब हम उन दर्दनाक तस्वीरों और पीड़ित परिवारों के आंसुओं को देखते हैं, और साथ ही हाल ही में हमारे जवानों और निहत्थे नागरिकों पर हुए आतंकी हमलों को जोड़ते हैं, तो यह साफ़ हो जाता है कि अब वक्त आ गया था- देश को अपने संकल्प का एक और मजबूत संदेश देने का।”

‘ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों का खात्मा’

उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को खास सैन्य मकसद के साथ तैयार किया गया- आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को सज़ा देने के लिए और उनके पूरे ढांचे को खत्म करने के लिए।” आखिर में उन्होंने दो टूक कहा, “मैं वो बात दोहराना नहीं चाहता जो बार-बार कही जाती रही है कि भारत अब आतंक को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। यह हमारा स्पष्ट संदेश है।”

‘पाकिस्तान ने कई बार किया ड्रोन अटैक’

इसके बाद एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर पर और जानकारी देते हुए बताया, ”8-9 मई की रात को बड़ी संख्या में अलग-अलग वेब में ड्रोन आए। हमारा एयर डिफेंस पूरी तरह तैयार था। 7 की और 8 की रात को फर्क ये था कि 7 मई को ज्यादा ड्रोन थे पर 8 को ज्यादा कॉडकॉप्टर भी थे। ये जासूसी के लिए हो सकते थे और सिविलियंस को निशाना बनाने को लिए। हमने जवाब में फिर पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद 9-10 मई की रात को पाकिस्तान ने सीमाओं के पार हमारे हवाई क्षेत्र में ड्रोन और विमान उड़ाए और कई सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के बड़े पैमाने पर असफल प्रयास किए।”

उन्होंने कहा, ”हमने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया। हमारे पास उनके हर बेस को हर सिस्टम को टारगेट करने की क्षमता है। बस उन्हें सद्बुद्धि आए इसलिए हमने संतुलित एयर स्ट्राइक की।”

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *