‘आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, ब्रह्मोस की ताकत अब पाकिस्तान वालों से पूछिए’, सीएम योगी का बयान


CM Yogi adityanath statement said Terrorism is the tail of a dog now ask Pakistanis about the power
Image Source : PTI
सीएम योगी का बयान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली इस फैसिलिटी का उद्घाटन किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान लखनऊ में मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के लिए सभी जवानों को, पीएम नरेंद्र मोदी को और रक्षा मंत्री को बधाई दी है। सीएम योगी ने इस दौरान कहा, हमने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 200 एकड़ जमीन दी है। अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनना शुरू होगा। ब्रह्मोस की ताकत आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखी होगी, अगर नहीं देखा तो पाकिस्तान वालों से पूछ लो ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। 

पाकिस्तान से पूछो ब्रह्मोस के बार में, बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “आतंकवाद कुत्ते के पूंछ जैसा है। उसको उसी के भाषा में जवाब देना है। ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है। अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर के अंदर इस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है। आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि कोई भी आतंक की घटना अब युद्ध जैसा होगा और याद रखना आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा।”

सीएम योगी बोले- आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “अब समय आ गया है इसको कुचलने के लिए हम सभी को एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरे भारत को पूरे उत्तर प्रदेश को मिलकर के इस अभियान के साथ जुड़ना होगा। आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी नहीं होने वाली, जो प्यार की भाषा मानने वाले नहीं है उनको उनकी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा। इस दिशा में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया को एक संदेश दे दिया है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *