ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए ? DGMO ने बताया ये आंकड़ा


DGMO
Image Source : ANI
डीजीएमओ राजीव घई

नई दिल्ली: पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बदले में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर इंडियन आर्म्ड फोर्स द्वारा किए गए हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए। इसकी जानकारी आज भारतीय सेना के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।  इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीएम राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और डीजी नेवल ऑपरशेंस एएन प्रमोद मौजूद थे।  डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों की इस नृशंस करतूत से देश भर में गुस्सा था और समय आ गया था कि एक राष्ट्र के रूप में हम उन्हें जवाब दें। डीजीएमओ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए लॉन्च किया गया।

यूसुफ अजहर, रऊफ और मुदस्सिर जैसे बड़े आतंकी ढेर

DGMO ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मारे गए 100 आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चार सात से 10 मई के बीच सीजफायर का उल्लंघन करने पर हुई गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।

हमने अपना मकसद हासिल कर लिया

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि हमने अपना टार्गेट और मकसद हासिल कर लिया है। आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी रहेगा। DGMO ने बताया कि 7 मई की सुबह आतंकी ठिकाने तबाह होने के बाद पाकिस्तान की तरफ से रात में ड्रोन से हमला किया गया। यही नहीं 8 मई और 9 मई को भी यह सिलसिला जारी रहा। हर बार उन्हें तगड़ा जवाब दिया गया। डीजीएमओ ने बताया कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान 9-10 मई की दरमियानी रात को हुआ। भारत ने इस दौरान पाकिस्तानी सेना के कई ठिकानों को निशाना बनाया।

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *