गाजा में इजरायल ने कर दी भीषण बमबारी, 23 फिलिस्तीनियों की हो गई मौत


गाजा में इजरायल की बमबारी।
Image Source : AP
गाजा में इजरायल की बमबारी। (सांकेतिक)

गाजा पट्टी में इजरायल का हमास के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। शनिवार को इजरायल की ओर से बड़े स्तर पर हवाई हमले किए गए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अस्पतालों में 23 शवों को लाया गया है। इनमें पांच लोगों के परिवार के शव भी थे, जिनके टेंट पर हमला हुआ था।

इजरायल के 9 सैनिक घायल

इससे पहले शुक्रवार को भी इजरायल की ओर से जबालिया के उत्तरी इलाके में हमला किया गया था। देर रात किए गए इस हमले में चार लोग मारे गए थे। इजरायली सेना ने जानकारी दी है कि शुक्रवार रात गाजा शहर के शिजाय्याह में तलाशी के दौरान विस्फोटक उपकरण के कारण उसके 9 सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें इजरायल के एक अस्पताल में ले जाया गया।

गाजा के आधे से ज्यादा इलाके पर कब्जा

इजरायल और हमास के बीच बीते 18 मार्च को दो महीने से जारी सीजफायर समझौता टूट हो गया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा में एक बार फिर से शुरू कर दी थी। इजरायल के जमीनी सैनिकों ने गाजा के आधे से अधिक इलाके पर कब्जा कर लिया है। इजरायली सेना उत्तरी गाजा और दक्षिणी शहर रफा के कुछ हिस्सों में छापेमारी व तलाशी अभियान चला रही है।

इजरायल ने की नाकेबंदी

इजरायल ने गाजा की नाकेबंदी कर रखी है। इजरायल का कहना है कि नाकेबंदी का मकसद हमास पर शेष बंधकों को रिहा करने और हथियार डालने के लिए दबाव डालना है। मानवाधिकार समूह इसे भूखमरी की रणनीति और संभावित युद्ध अपराध कहा है। हालांकि, इजरायल ने हमास और अन्य आतंकवादियों पर गाजा में सहायता राशि हड़पने का आरोप लगाया है।

बता दें कि इजरायल में 7 अक्टूबर, 2023 हमास ने आतंकी हमला किया था और सामूहिक नरसंहार कर दिया था। हमास ने लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था और 250 लोगों को किडनैप कर के गाजा ले गए थे। इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है। गाजा के स्वास्थय अधिकारियों की ओर से किए गए दावे के मुताबिक, इजरायल के इस अभियान में 52,800 से अधिक लोग मारे गए हैं। वहीं, एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि उसने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है। (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कह दी बड़ी बात, अमेरिका को दिया साफ संदेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का बड़ा फैसला, यूनुस ने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर लगाया बैन

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *